Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com सभी जिलों के DC व DSP करेंगे रिहा होने वाले कैदियों को घर पहुंचाने की व्यवस्था
You are here
Home > Himachal news > सभी जिलों के DC व DSP करेंगे रिहा होने वाले कैदियों को घर पहुंचाने की व्यवस्था

सभी जिलों के DC व DSP करेंगे रिहा होने वाले कैदियों को घर पहुंचाने की व्यवस्था

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हिमाचल प्रदेश में गठित उच्च स्तरीय कमेटी के निर्देश के बाद सूबे की सभी जेलों में सजा काट रहे कैदियों को छोड़ने को लेकर चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को #Coronavirus

के संक्रमण से बचाने के लिए छोड़ने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी जिलों के DC व DSP को निर्देश जारी किए हैं और साथ कैदियों के छूटने के बाद उन्हें घर पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ही करेगा।

सभी DC यह सुनिश्चित करेंगे कि घर जाने वाले हर एक कैदी को परिवहन पास उपलब्ध हो और उनके जेल से घर जाने की भी व्यवस्था करें। बता दे की जेल अधीक्षकों को निर्देश दिए कि छोड़े जाने से पहले हर एक कैदी का मेडिकल कराया जाएगा। और सभी जेलों के अधीक्षक छूटने योग्य सजायाफ्ता व विचाराधीन कैदियों की सूची बनाकर DG जेल कार्यालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराएंगे, ताकि दोनों संस्थाएं इन पर निर्णय कर आदेश जारी कर सकें।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!