HDFC Bank की ओर से Lockdown में डबल तोहफा, ब्याज दर में कटौती और घर बैठे मिलेगा कैश

Lockdown के चलते जहां कई इलाकों को सील किया गया है तो वहीं HDFC Bank की तरफ से ग्राहकों को दो तोहफे दिए जा रहे हैं. बता दे की अब ग्राहक HDFC Bank से कम ब्याज दरों में लोन लेने के साथ ही घर बैठे कर कैश ले सकते हैं.

HDFC Bank ने की ब्याज दरों में कटौती

बुधवार को HDFC Bank ने ग्राहकों के लिए एक बहुत अच्छी खबर दी है. HDFC Bank ने ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत की कटौती की है. और इस कदम से होम/ऑटो लोन लेने वालों को कम ब्याज दरों में लोन मिलेगा. RBI की ओर से Bank दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की गई थी. HDFC Bank इसी कटौती का लाभ अब ग्राहकों को दे रहा है.

घर बैठे कर कैश ले सकते हैं

HDFC Bank ने लॉकडाउन के चलते ग्राहकों के लिए एक और सहुलियत वाला बड़ा कदम उठाया है. अब आपसब को कैश लेने के लिए घर से बाहर किसी एटीएम का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. HDFC Bank ने घोषणा की है कि अब HDFC Bank के मोबाइल ATM वैन घरों के पास ही आएगी. और इसके लिए बैंक स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है. जिन जगहों पर ज्यादा पैसे की डिमांड होगी वहां HDFC और Bank मोबाइल एटीएम पहुंच जाएगा. और लोग अपने घरों के ठीक सामने ये सुविधा ले सकेंगे.

Leave a Comment