Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com हिमाचल प्रदेश में मार्च के महीने में शिमला सिटी में हुई बर्फबारी, कल्पा का तापमान -1 डिग्री पहुंचा
You are here
Home > shimla > हिमाचल प्रदेश में मार्च के महीने में शिमला सिटी में हुई बर्फबारी, कल्पा का तापमान -1 डिग्री पहुंचा

हिमाचल प्रदेश में मार्च के महीने में शिमला सिटी में हुई बर्फबारी, कल्पा का तापमान -1 डिग्री पहुंचा

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) और मनाली (जिले में ताजी (#Snowfall) बर्फबारी हुई है. आशचर्य की बात है राजधानी शिमला में मार्च महीने में भी बर्फबारी जारी है. सामान्य तौर पर शिमला में मार्च के महीने में बर्फबारी नहीं होती है. परन्तु आज हुई ताजी बर्फबारी से खिड़की, खड़ापथर, कुफरी व नारकंडा में सड़कें बंद हो गई हैं. और मसोबरा की सड़कें आवाजाही के लिए खुली तो हैं परन्तु वहां अत्याधिक फिसलन हैं और यहां सिर्फ छोटी गाड़ियां ही चल पा रही हैं. बता दे की बर्फ ज्यादा नहीं हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यहां सड़कें खुल जाएंगी. प्रशासन ने यह निर्देश जारी किया गया है कि गाड़ी सड़क के हिसाब से सावधानीपूर्वक चलाएं. प्रशासन की ओर से सहायता के लिए 112 और 1077 नंबर जारी किया गया है.

हिमाचल के मनाली घाटी में फिर लौटी ठंड

हिमाचल में मनाली की घाटियों में पिछले ​तीन दिनों से जमकर बारिश तथा बर्फबारी जारी है. और मार्च के महीने में घाटी में हो रही बर्फ़बारी से तापमान में गिरावट आ गई है. बदले मौसम के चलते पूरी घाटी ठंड की आगोश में एक बार फिर से आ गया है. हिमाचल प्रदेश मनाली और शिमला जिले की आबादी को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. और मनाली में शुक्रवार की देर रात को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फ़बारी से घाटी की ऊंची चोटियों ने एक बार फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली.

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!