Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com IIRD कंपनी ने अपने कर्मचारी और कर्मचारी ने कम्पनी के खिलाफ पुलिस में करवाई शिकायत दर्ज
You are here
Home > Himachal news > IIRD कंपनी ने अपने कर्मचारी और कर्मचारी ने कम्पनी के खिलाफ पुलिस में करवाई शिकायत दर्ज

IIRD कंपनी ने अपने कर्मचारी और कर्मचारी ने कम्पनी के खिलाफ पुलिस में करवाई शिकायत दर्ज

हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण विकास संस्धान पर नौकरी के नाम पर हजारो लोगो के साथ ठगी करने के आरोप में कंपनी ने अपने कर्मचारी विनय हेटा खिलाफ जालसाजी का आरोप लगाया। IIRD कंपनी ने बताया विनय हेटा ने संस्धान में रहते कई ढगी वाले कार्य करके संस्धान को बदनाम करने की कोशिश की है।

कंपनी के एमडी एलसी शर्मा ने विनय हेटा पर आरोप लगाया की विनय हेटा की पत्नी कम्पनी में काम नहीं करती थी , परन्तु फिर भी उनके बैंक खाते में सैलरी डाली गई। कंपनी के छानबीन से हेटा दोषी पाया गया है। और कंपनी ने विनय हेटा के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया और साथ ही पचास लाख रुपए मानहानि का केस भी दर्ज करवाया।

वहीं दूसरी और विनय हेटा का कहना है उसके पास सारे सबूत है , कैसे उससे दो माह के अंदर प्रोमोसन दी। और साथ ही विनय हेटा ने कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!