61 हजार असंगठित कामगारों के खाते में ऑनलाइन डाले गए दो-दो हजार रुपये
You are here
Home > shimla > 61 हजार असंगठित कामगारों के खाते में ऑनलाइन डाले गए दो-दो हजार रुपये

61 हजार असंगठित कामगारों के खाते में ऑनलाइन डाले गए दो-दो हजार रुपये

हिमाचल प्रदेश के 61 हजार असंगठित कामगारों के खातों में प्रदेश सरकार ने मार्च माह के दो-दो हजार रुपये उनके खाते में डाल दिए हैं। मार्च के बाद अब बोर्ड का दफ्तर खुलते ही कामगारों को अप्रैल का भुगतान कर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश भवन तथा अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से असंगठित कामगारों को दो-दो हजार रुपए की धनराशि प्रदेश के 61 हजार कामगारों को दे दी गई है। बता दे की यह राशि कामगारों को मार्च के लिए ऑनलाइन दी है।

और इन कामगारों को अप्रैल के लिए दो-दो हजार की राशि की भुगतान दफ्तर खुलते ही कर दिया जायेगा जाएगा। बता दे की श्रमिक कल्याण बोर्ड से सचिव मनोज तोमर ने बताया कि जो कामगार बोर्ड से पंजीकृत हैं तथा 18 से 60 साल के बीच हैं। और साल में 90 दिन का काम किया है तो उस कामगार के खाते में यह राशि जमा की गई है। राज्य के 61 हजार कामगारों को मार्च का भुगतान किया गया है। और अप्रैल का भुगतान बोर्ड का दफ्तर खुलते ही कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश में CORONA VIRUS के दो नए मामले सामने आये , आंकड़ा 30 पहुंचा

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!