पंजाब में ज़हरीली शराब से अभी तक 38 की हो चुकी मौत, 8 लोगों किया गिरफ़्तार

पंजाब: 

नशे की समस्या से जूझ रहे पंजाब में ज़हरीली शराब से अभी तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं पुलिस ने आठ लोगों की गिरफ्तारी की है परन्तु साथ ही Dgp Dinkar Gupta ने जहरीली शराब से अभी और लोगों की मौत होने की संभावना भी जताई है/ और मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दे दिए हैं।

COVID-19 की संकट की घड़ी में ‘पंजाब’ को एक और ग्रहण लग गया है। पंजाब के 3 जिलों तरन तारन में 19, अमृतसर में 10 तथा बटाला में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। बटाला के लोगों के अनुसार हाथीगेट इलाके में यह शराब बेची जाती थी।

सरकारी आदेश के बाद पुलिस ने अमृतसर, बटाला और तरणतारण जिलों में नकली शराब के सिलसिले में आठ लोगो को गिरफ्तार किया है। बता दे की आरोपियों के पास से अधिक मात्रा में नकली शराब, ड्रम बरामद किए है और इन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश में 169 सड़कें बंद, आज भी भारी बारिश की चेतावनी

Leave a Comment