PAN Card बनवाने के नियमों में हूआ बड़ा बदलाव, जरूरी नहीं होगा पिता का नाम

आयकर विभाग ने PAN Card बनवाने के लिए आवेदक के माता-पिता के अलग होने की स्थिति में पिता का नाम देने की अनिवार्यता को समाप्त किया। आयकर विभाग ने अधिसूचना के जरिये आयकर नियमों में सशोधन किया गया।

आयकर विभाग ने कहा आवेदन फार्म में एक ऐसा विकल्प होगा जिसमे माता पिता के अलग होने की स्थिति में आबेदक अपनी माँ का नाम देय सकता है। PAN Card फार्म में पिता का नाम देना जरुरी नहीं होगा। आयकर विभाग ने यह अधिसूचना जारी करके लोगो की बहुत बड़ी चिंता को दूर किया।

Leave a Comment