करसोग में जमीन धंसने से 200 फीट खाई में गिरा गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक, चालक और परिचालक दोनों घायल
You are here
Home > kangra > करसोग में जमीन धंसने से 200 फीट खाई में गिरा गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक, चालक और परिचालक दोनों घायल

करसोग में जमीन धंसने से 200 फीट खाई में गिरा गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक, चालक और परिचालक दोनों घायल

हिमाचल प्रदेश: करसोग में सड़क के किनारे खड़ा गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक जमीन धंसने से पलट गया। और पलटने के बाद ट्रक करीब 200 फीट नीचे खेतों में जा गिरा। हादसे में चालक तथा परिचालक दोनों घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक का नंबर एचपी 72-9570 गैस लेकर करसोग आया था। और इसमें चालक रक्षपाल पुत्र अमर सिंह गांव बनगड डाकघर जखेड़ा तहसील व जिला ऊना ओर परिचालक रविंदर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह घायल हुए हैं।

जमीन एकाएक धंसने लगी और जमीन के धंसता जब प्रतीत होने पर ट्रक चालक ने ट्रक को पीछे करने की काफी कोशिश की। परन्तु ट्रक 200 फीट नीचे जा गिरा। इस हादसे में दोनों घायल हुए हैं। आसपास के लोगों ने खाई में पहुंचकर चालक तथा परिचालक को ट्रक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया घायलों को फौरी राहत के तौर 5-5 हजार रुपये की राशि प्रदान की है।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!