Banke Bihari temple:
Advertisement
SSP का सामने बयान आया
बता दे की इस हादसे के बाद मथुरा के SSP का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि Banke Bihari मंदिर में मंगला आरती के दौरान, मंदिर के निकास द्वार पर एक श्रद्धालु बेहोश हो गया, और जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही प्रतिबंधित हो गई. मंदिर के भीतर लोगों को भारी भीड़ थी. इससे मंदिर परिसर में सफोकेशन होने लगा और लोगों का दम घुटने लगा. इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई.
Advertisement
Leave a Comment