Uttar Pradesh की योगी सरकार ने COVID Pandemic Act के उल्लंघन में हुए दर्ज मुकदमों को अब वापस लेने की तैयारी में हैं. बता दे की रविवार को टीम-9 की बैठक में CM Yogi Adityanath ने COVID Pandemic Act के उल्लंघन से जुड़े मामलों को अब समाप्त किए जाने के निर्देश गृह विभाग को दिए हैं. CM Yogi Adityanath ने कहा कि व्यापक जनहित को देखते हुए COVID Pandemic Act उल्लंघ से जुड़े सभी मुकदमों को समाप्त करना चाहिए. साथ ही उन्होंने गृह विभाग को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए.
Advertisement
और इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में जारी प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी पर नियंत्रण बना हुआ है. और आज 31 जनपदों में एक भी active case नहीं है,
Advertisement
Leave a Comment