बड़ी खबर : BJP, JDU, LJP मिलकर लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव, CM बनेंगे नीतीश , भूपेंद्र यादव ने किया यह ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर NDA में सीट शेयरिंग को लेकर Bharatiya Janata Party की बैठक से एक बड़ी बात निकलकर सामने आई है. बता दे की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda

के आवास पर हुई BJP नेताओं की मीटिंग के बाद अब बिहार BJP प्रभारी Bhoopendra Yadav ने कहा है कि BJP के बिहार प्रदेश के प्रमुख नेताओं और JP Nadda, अमित शाह और बी एल संतोष के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि प्रदेश में BJP, JDU, LJP मिलकर ही चुनाव लड़ेगी. और इसके साथ ही Jitan Ram Manjhi की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी साथ रहेगी.

Bhoopendra Yadav ने बताया कि इस बैठक में देवेंद्र फणनवीस को बिहार चुनाव प्रभारी बनाया गया. उन्होंने यह दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर NDA की ही जीत होगी और CM बनेंगे नीतीश. साथ ही  उन्होंने कहा कि बिहार की जनता हमारे साथ हैतथा आने वाले दो-तीन दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. और जल्द ही गठबन्धन की ओर से सीट बंटवारे का ऐलान भी कर दिया जाएगा.

Leave a Comment