बस का टूटा एक्‍सल – बस चालक की सूझ-बूझ से गहरी खाई में गिरने से बची 24 यात्रियों से भरी बस

<p>हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा । बता दे की एक के बाद एक कई हादसे शिलाई उपमंडल में हो रहे हैं। शुक्रवार को भी सिरमौर के शिलाई क्षेत्र मे एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। आपको बता दे की बोहराड़ के पास एक निजी बस खाई में गिरने से बच गई। यदि बस चालक ने सूझबूझ न दिखाई होती&comma; तो बस में सवार लगभग 24 सवारियां बस सहित 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाती।<&sol;p>&NewLine;<p>प्राप्त जानकारी केअनुसार &comma; यह निजी बस पांवटा साहिब से जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की और जा रही थी। और कफोटा से लगभग 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही बोहराड़ के पास उतराई में पहुंची&comma; तो बस का अचानक से एक्‍सल टूट गया&comma; और जिससे बस सड़क से खाई की तरफ उतर गई। बस में सवार लोगों का यह कहना है कि यदि चालक ने सूझबूझ और दिलेरी दिखाई जोर से ब्रेक लगा दी और जब तक आखिरी सवारी बस से निचे नहीं उतरी तब तक अपनी जान जो जोखिम में डालकर ब्रेक पर खड़ा हो गया। और जब सभी सवारियां उतर गईं&comma; तो उन्होंने बस के टायर के नीचे एक बड़ी ओट लगाकर चालक को भी बाहर निकाल लिया। इस हादसे मे सभी सवारियां और चालक परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।<&sol;p>&NewLine;<p>यह भी पढ़े &colon; <a href&equals;"https&colon;&sol;&sol;himachalpradeshtimes&period;com&sol;deepak-punias-coach-attacked-the-referee-after-the-defeat-know-what-happened-after-this&sol;">DEEPAK PUNIA के कोच ने हार के बाद रेफरी पर किया हमला&comma; जानिए क्या हुआ इसके बाद<&sol;a><&sol;p>&NewLine;<div data-ad-id&equals;"2485" style&equals;"text-align&colon;center&semi; margin-top&colon;px&semi; margin-bottom&colon;px&semi; margin-left&colon;px&semi; margin-right&colon;px&semi;float&colon;none&semi;" class&equals;"afw afw-ga afw&lowbar;ad afwadid-2485 "> &NewLine; &NewLine; <div class&equals;"afw&lowbar;ad&lowbar;amp&lowbar;anchor&lowbar;2485"> &NewLine; <amp-ad class&equals;"afw&lowbar;ad&lowbar;amp&lowbar;2485" width&equals;"100vw" height&equals;320 &NewLine; type&equals;"adsense" &NewLine; data-ad-client&equals;"ca-pub-8664180108762952" &NewLine; data-ad-slot&equals;"6994208482" &NewLine; data-auto-format&equals;"rspv" &NewLine; data-enable-refresh&equals;"10" &NewLine; data-full-width> &NewLine; <div overflow> &NewLine; <&sol;div> &NewLine; <&sol;amp-ad> &NewLine; <&sol;div> &NewLine; &NewLine; <&sol;div>

Leave a Comment