ऊना जिला के बाथड़ी में steel industry में कर्मियों पर गिरा Chemicals, पांच लोग गंभीर हालत में

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक steel industry

में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है। और बताया जा रहा है वायलर में स्‍क्रैप डालने के समय कुछ कर्मियों पर केमिकल गिर गया। और इस हादसे में आठ कर्मी अधिक गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं। आपको बता दे की यह हरोली क्षेत्र के बाथड़ी स्थित एक स्टील उद्योग में हादसा हुआ है। बताया जा रहा है घायलों की हालत काफी गंभीर है। पांच घायलों को DMC लुधियाणा पंजाब रेफर कर दिया गया गया है।

सूचना मिलते ही हरोली पुलिस थाना व टाहलीवाल पुलिस चौकी की टीम फौरन मौके पर पहुंची। और पुलिस ने माैके पर मौजूद सभी कामगारों से जानकारी लेने के साथ ही दुर्घटनास्थल का पूरा जायजा लिया। और वहीं उद्योग में इस तरह की अचानक दुर्घटना होने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हरोली पुलिस थाना के प्रभारी मनोज कौंडल ने बताया की पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। और उद्योग में एक दुर्घटना के समय घायल हुए पांच व्यक्तियों को उपचार के लिए DMC लुधियाणा में उद्योग प्रबंधक ले गए हैं। पुलिस टीम ने इस दुर्घटना का जायजा लेने के साथ ही वहां पर मौजूद कामगारों के बयान भी दर्ज किए हैं।

Leave a Comment