कोरोना वायरस बना खौफनाक दरिंदा, तेजी से खत्म कर रहा चीनीयों की जिंदगी

मंगलवार तक corona virus से मरने वालों की संख्या 106 थी जो रविवार तक 300 का आंकड़ा पार कर गई. वहीं मंगलवार से अब तक 14000 नए संक्रमित लोगों के मामले सामने आए हैं. इसके पहले 3300 लोगों में संक्रमण की पहचान की गई थी. रविवार सुबह 45 नए लोगों में संक्रमण की पहचान की गई है

नई दिल्लीः कोरोना वायरस (corona virus) तबाही मचाने की अपने हद स्तर पर है. ओर इस वायरस के द्वारा संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है. आलम यह है कि आज रविवार सुबह तक इससे होने वाली मौत का आंकड़ा अब 304 पहुंच गया है . आपको बता दे की चीन इस समय विकट महामारी से जूझ रहा है. और हफ्ते भर से भी कम समय मौत का आंकड़ा तीन गुना बढ़ गया है, जबकि इस सप्ताह की शुरआत में चीन में 106 लोगों की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई थी. corona virus से संक्रमित हो रहे लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. और इस बीच चीन के वुहान और हुबेई प्रांत में तालाबंदी का आलम है. लोग अब रोजमर्रा की चीजों के लिए भी परेशान हो रहे हैं.

न्यूज़ सोर्स : https://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan/national/corona-this-virus-became-creepy-rapidly-ending-the-life-of-chinese/634146

Leave a Comment