Himachal Pradesh Solan
Advertisement
इसके साथ ही यह थकान मिटाने में व स्टेमिना बढ़ाने में भी यह कारगर है। और यही कारण है कि चीन के खिलाड़ी इसे बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं। मशरूम मेले में अलगीगढ़ से आए लोकेश ने यह बताया कि उन्होंने कीड़ा जड़ी मशरूम लगाई है,परन्तु मशरूम लगाने के बाद अब इसकी मार्केट करना काफी मुश्किल हो रहा है। डीएमआर विशेषज्ञों ने उन्होंने राय दी है कि कीड़ा-जड़ी मशरूम सबसे महंगी मशरूम है। उधर, पटना से आई उत्पादक जनक किशोरी ने बताया कि उन्होंने कोविड के बीच Online Mushroom उगाने का प्रशिक्षण लिया था। मार्केट के अनुसार कोर्डिसेप सबसे महंगी बिकने वाली Mushroom है। और इसकी कीमत करीब एक लाख रुपए प्रति किलो है।
Advertisement
Leave a Comment