Landslide Thunag: भूस्खलन से मकान और गोशाला ढहा, लाखों का नुकसान

Landslide Thunag

: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में भारी बारिश के कारण फिर से बरपाया कहर। बता दे की भारी बारिश के कारण बाद में भूस्खलन से थुनाग में एक गोशाला तथा बन रहा  नया मकान ध्वस्त हो गया है। और इससे प्रभावित परिवार को लाखों रुपये का हुआ नुकसान । बता के इस हादसे के समय मकान में कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। और वही, दूसरी और भूस्खलन से पहले ही गोशाला में से सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

गुरुवार सुबह सात मील के पास भूस्खलन होने के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-3 लगभग तीन घंटे तक बंद रहा। और इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की एक काफी लंबी कतारें लगी रहीं। वैकल्पिक मार्ग वाया बजौर से वाहनों की आवाजाही की गई, परन्तु जाम की कारण इस मार्ग पर भी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा ।

Leave a Comment