हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से मटौर-शिमला NH हुआ ठप्प , जिला हमीरपुर में एक मकान पर गिरी बिजली

हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश का दौर जारी है. और बता दे की आज सिरमौर, पांवटा साहिब और जिला हमीरपुर के सुजानपुर में काफी भारी बारिश हुई है. और इस बीच जिला कांगड़ा में Landslide

से मटौर-शिमला NH बंद गया है. हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा बाईपास के पास भूस्‍खलन होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. और इस दौरान कांगड़ा बाजार से लेकर तकीपुर तक वाहनों की कई लंबी कतारें लग गई हैं. कांगड़ा में हुए इस भूस्‍खलन के दौरान के कार चपेट में आई है. परन्तु कार में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई.  दूसरी और जिला हमीरपुर में एक घर पर बिजली गिरी है जिससे तीन लोग घायल हो गए हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Kangra बाईपास के नीचे बारिश से सड़क पर पत्थर गिर रहे थे. इस भूस्खलन होने के कारण पीछे मलबा गिरने से सड़क अब्रद्ध हो गई थी. प्रशासन को सुबह भूस्‍खलन की सूचना मिलने के बाद मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को फौरन प्रभाव से बंद कर दी. बाईपास से कांगड़ा किला पुल तक कई जगह पर काफी भारी पत्थर और मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गिरा.

Leave a Comment