राष्ट्र को संबोधित करते हुए PM मोदी ने लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाया

<p>पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के मुद्दे पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों ने डटकर कोरोना का मुकाबला किया है&period; लॉकडाउन के बीच लोग नियमों का बंधकर पालन कर रहे हैं&period; उन्‍होंने बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर कहा कि मैं सब की तरफ से बाबा साहेब को नमन करता हूं&period; उन्‍होंने कहा कि अन्‍य देशों की तुलना में भारत ने गहनता से प्रयास किए&period; नतीजतन भारत की स्थिति बाकी देशों की तुलना में काफी बेहतर है&period;<&sol;p>&NewLine;<p>पीएम मोदी ने बाकी देशों का हवाला देते हुए कहा क‍ि एक महीने पहले की स्थिति का यदि आकलन करें तो इस दौरान कई देशों में कोरोना के कोरोना के 25 गुना मामले बढ़े&comma; लेकिन भारत ने स्थिति को संभाला&period; इसके साथ ही पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि राज्‍यों के सुझाव के मद्देनजर तीन मई तक भारत में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है&period;<&sol;p>&NewLine;<h2>तीन मई तक बढ़ा लॉकडाउन<&sol;h2>&NewLine;<p>इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद स्थिति का आकलन करने के बाद किसी क्षेत्र में यदि हालात संभलते हुए दिखते हैं तो वहां सशर्त कुछ छूट दी जा सकती है&period; कहने का आशय ये है कि जो इलाके कोरोना हॉट स्‍पॉट के दायरे में नहीं आते&comma; वहां कुछ छूट दी जा सकती है&period; लेकिन 20 अप्रैल यानी अगले एक हफ्ते तक पूरे देश के हर थाने&comma; क्षेत्र&comma; इलाके में लॉकडाउन को सख्‍ती से लागू किया जाएगा&period;<&sol;p>&NewLine;<div data-ad-id&equals;"2485" style&equals;"text-align&colon;center&semi; margin-top&colon;px&semi; margin-bottom&colon;px&semi; margin-left&colon;px&semi; margin-right&colon;px&semi;float&colon;none&semi;" class&equals;"afw afw-ga afw&lowbar;ad afwadid-2485 "> &NewLine; &NewLine; <div class&equals;"afw&lowbar;ad&lowbar;amp&lowbar;anchor&lowbar;2485"> &NewLine; <amp-ad class&equals;"afw&lowbar;ad&lowbar;amp&lowbar;2485" width&equals;"100vw" height&equals;320 &NewLine; type&equals;"adsense" &NewLine; data-ad-client&equals;"ca-pub-8664180108762952" &NewLine; data-ad-slot&equals;"6994208482" &NewLine; data-auto-format&equals;"rspv" &NewLine; data-enable-refresh&equals;"10" &NewLine; data-full-width> &NewLine; <div overflow> &NewLine; <&sol;div> &NewLine; <&sol;amp-ad> &NewLine; <&sol;div> &NewLine; &NewLine; <&sol;div>

Leave a Comment