#Coronavirus पीड़ितों के लिए सुरेश रैना, 52 लाख रुपये की मदद का किया ऐलान

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने Coronavirus के खिलाफ जंग के लिए 52 लाख रुपये की मदद का किया ऐलान . सुरेश रैना ने 31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में तथा 21 लाख उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है. सुरेश रैना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा कि हर कोई इसमें अपना योगदान दे और घरों में ही रहें.

आपको बता दे की सुरेश रैना से पहले सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये की मदद देने की बात कही थी. सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष तथा 25 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. और इन दोनों के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पीवी. सिंधु गौतम गंभीर अपने-अपने तरीकों से इस लड़ाई में योगदान दे चुके हैं.

BCCI ने अपनी तरफ से पीएम रिलीफ फंड में 51 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है ताकि इस Coronavirus बीमारी से लड़ने में मदद मिल सके. कई क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें क्योंकि इससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है.

Leave a Comment