shimla

Facebook पर दोस्ती करनी पड़ी बहुत महंगी, शिमला की एक महिला से 31 लाख रुपये ठगे

Facebook fake friend

शिमला में एक महिला को फेसबुक पर दोस्ती बहुत महंगी पड़ी. दोस्ती की आड़ में फेसबुक फ्रैंड (Fake Facebook Friend) ने उसे विदेश में संपति खरीदने का लालच देकर 31 लाख रुपये ठग लिए.आपको बता दे की यह मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का है.

सरकारी अस्पताल में तैनात महिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिमला की एक शादीशुदा महिला की अनजान विदेशी शख्स से फेसबुक पर दोस्ती की. आपको बता दे की शहर के एक सरकारी अस्पताल में तैनात महिला को शातिर फेसबुक फ्रेंड ने विदेश में प्रापर्टी खरीदवाने का लालच दिया और करीब 31 लाख रुपये लुटा दिए. 31 लाख की ठगी का शिकार हुई महिला की शिकायत पर शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. और डीएसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि ठगी का शिकार हुई महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. तफ्तीश जारी है.