News

कोरोना से मुक्त प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हुई याचिका दायर

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

उच्चतम न्यायालय में शनिवार को एक जनहित याचिका दायर की गई है। जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस जाने देने की मांग की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकारें मजदूरों को उनके गृहनगर और गांवों तक सुरक्षित यात्रा के लिए अनुमति दें तथा उन्हें आवश्यक परिवहन प्रदान करें।

 

सोर्स : https://www.amarujala.com/india-news/pil-filed-in-sc-seeking-permission-to-return-home-for-those-migrant-labourers-who-test-negative-for-covid-19?src=top-lead