kangra

जिला कांगड़ा में कोरोना से बुजुर्ग की मौत

corona in district Kangra

टांडा में शनिवार को एक और कोरोना से मौत दर्ज की गई है। बता दे की दौलतपुर के एक बुजुर्ग जिसकी उम्र 70 वर्ष  बताई जा रही है इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। और यह कुछ समय तक से आइसोलेशन में थे। और दो दिन पहले इनकी तबीयत बिगड़ी थी। जिस कारण उनके परिजन उसे टांडा लेकर पहुंचे थे। और इसी दौरान इनका कोरोना सैंपल लिया गया था और जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

शुक्रवार को जब 70 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो बीएमओ तियारा संजय भारद्धाज ने 108 एंबुलेंस की द्वारा टांडा शिफ्ट करवाया। और शनिवार आज सुबह इनकी बहुत तबीयत बिगड़ गई और जिस कारण इनकी मृत्यु हो गई। बता दे की बुजुर्ग ब्लड प्रेशर का मरीज था। और वहीं सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कोरोना से मौत की पुष्टि की है।