Himachal news, Travel & Tourism

Manimahesh Yatra: मणिमहेश की डल झील में 29 अगस्त से छोटे स्नान का शुभ मुहूर्त

manimahesh yatra

Manimahesh Yatra: मणिमहेश के छोटे स्नान का शुभ मुहूर्त 29 अगस्त को रात के 11:24 बजे से शुरू होगा। आपको बता दे की यह मुहूर्त अगले दिन सोमवार को पूरा दिन रहेगा। और , 30 अगस्त को रात 1:59 मिनट तक यह शुभ मुहूर्त रहेगा। पंडित विपन शर्मा ने बताया कि इस बार मणिमहेश के छोटे स्नान का समय काफी लंबा मुहूर्त है। परन्तु कोरोना महामारी के चलते यह आम श्रद्धालुओं के लिए इस यात्रा पर प्रतिबंध है।

आपको बता दे की केबल प्रशासन से अनुमति लेने वाले श्रद्धालु ही इस मुहूर्त में डल झील में जाकर स्नान कर पाएंगें। कोरोना महामारी के कुछ लोग ही इस परंपरा को निभा सकेंगे।  और भरमौर के बुद्धिजीवी वर्ग ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि corona vaccine की दोनों डोज लगाने वालों और और covid की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को मणिमहेश यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाए। जिससे मणिमहेश यात्रा के कारोबार से जुड़े लोगों को राहत मिल सके।

यह भी पढ़े:  हिमाचल प्रदेश की 10 सबसे खूबसूरत झीलें 

यह भी पढ़े: मणिमहेश डल झील में दस शिव चेलें लगाएंगे डुबकी