आज गुरु नानक जयंती के शूभ मौके पर PM Narendra Modi ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन किया और तीनों agricultural laws को वापस लेने का एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया. PM Modi ने कहा कि हम अपनी बात किसानों को समझा नहीं पाए. PM Narendra Modi के इस संबोधन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता Rakesh Tikait ने रिएक्शन दिया है.
Rakesh Tikait का ट्वीट
Rakesh Tikait ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया, ‘आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब agricultural laws को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें.’
आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा ।
सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें : @RakeshTikaitBKU#FarmersProtest
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) November 19, 2021
राहुल गांधी – अन्याय के खिलाफ जीत मुबारक-
इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट किया, ‘देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया. अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!’
देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया।
अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!जय हिंद, जय हिंद का किसान!#FarmersProtest https://t.co/enrWm6f3Sq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2021