Himachal news, mandi

Mandi-Pathankot-Amritsar रूट पर रात को HRTC की सेवाएं बंद

hrtc

Himachal News – HRTC ने मंडी डिविजन के तहत आने वाले छह डिपों की बसों की Mandi-Pathankot-Amritsar रूट पर रात की सेवाएं बंद कर दी हैं।  आपको बता  दे की चंबा, जम्मू, पठानकोट और कटरा के लिए रात को इस रूट से बसें न तो जाएंगी और न ही मंडी की तरफ आएगी। और जबकि दिन में HRTC की सेवा बहाल रहेगी। वहीं, रात को इन रूट पर बसें बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

क्योंकि इस रूट पर यात्रियों को शाम के छह बजे के बाद कोई भी निगम की बस सेवा नहीं मिलेगी। कोटरूपी में रास्ता बंद होने के कारण बसों को अन्य वैकिल्पक मार्ग से भेजा जा रहा है। यह मार्ग काफी तंग हैं और इन पर भी खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए एचआरटीसी ने यह निर्णय लिया है।