CISF Recruitment में निकलीं बंपर भर्ती – Sarkari Naukri Pane ka Sunhara moka

By
Published On: December 5, 2022
CISF Recruitment

CISF Recruitment 2022: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने सीआईएसएफ में कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के अस्थायी पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – www.cisfrectt.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 787 पद भरे जाएंगे. उसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर, 2022 है.

CISF Recruitment 2022 Dates

इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू हुई थी. इस भर्ती के लिए 20 दिसंबर 2022 तक आवेदन किया जा सकता है.

Details of the vacancy of CISF Recruitment 2022: 

Constable / कुक : 304 पद
Constable / मोची : 6 पद
Constable /टेलर: 27 पद
Constable / बार्बर: 102 पद
Constable / धोबी-मैन: 118 पद
Constable / स्वीपर : 199 पद
Constable / पेंटर: 01 पद
Constable / मेसन : 12 पद
Constable / प्लंबर: 04 पद
Constable / माली : 03 पद
Constable / वेल्डर : 03 पद

Back-log vacancies

Constable / मोची: 01 पद
Constable / नाई : 7 पद

Age limit CISF Recruitment 2022:

उम्मीदवार की आयु 01.08.2022 को 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 02/08/1999 से पहले और 01/08/2004 के बाद का नहीं होना चाहिए.

Application fee of CISF Recruitment 2022: 

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और रिजर्व कैटेगरी के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित लोगों को आवेदन फीस नहीं ली जाएगी.

Steps to apply of CISF Recruitment 2022: 

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cisfrectt.in पर जाएं.

Website के होमपेज पर आपको नोटिफिकेशन चेक करने का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

यहां आपको Apply Online का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

अब यहां आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालनी होंगी.

अब आपको फीस पे करनी होगी. फीस पे करने के बाद सबमिट कर दें.

अब अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.

Related Post

Government Museum and Art Gallery Chandigarh
Art Museums in Bangalore
Things to Do

Top 10 Art Museums in Bangalore 2025

By Ashwani Rana
|
October 3, 2025
Dussehra
Festivals And Events

Dussehra 2025 in India – Date, Significance & Celebrations

By Ashwani Rana
|
October 1, 2025
Jayanagar 4th block
Travel & Tourism

Top 10 Places to Visit in Jayanagar in 2025-2026

By Ashwani Rana
|
September 30, 2025