Supreme court ने दिल्ली में प्रदूषण की स्थित पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए Delhi Government को लगाई फटकार और सवाल पूछा कि जब आपने अपने कर्मचारियों के लिए Work from Home लागू किया है तो फिर बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है. बता दे की इसके बाद Delhi Government ने स्कूल जाने वाले बच्चों को राहत दी है और सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. आपको बता दे की अब बच्चों को इस खतरनाक प्रदूषण के बीच स्कूल नहीं जाना होगा.
All schools in Delhi to be closed from tomorrow till further orders, due to current air pollution levels in the city: Environment Minister Gopal Rai pic.twitter.com/k9NY7KL3SL
— ANI (@ANI) December 2, 2021
अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल दिल्ली के
दिल्ली के Environment Minister गोपाल राय ने कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए Government ने दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का बड़ा फैसला किया है.’ जब Gopal Rai से जब पूछा गया कि स्कूल कब तक बंद रहेंगे तो उन्होंने कहा कि सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.