जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में बादल फटने की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव दल लगातार अभियान चला रहा है।
पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बादल फटने और बाढ़ जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। शुक्रवार को बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में भी बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
News Source: https://zeenews.india.com/hindi/india/jammu-kashmir-ramban-cloud-burst-many-people-death-rescue-operation-is-on-by-ndrf/2902080