Himachal news

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष Vipin Singh Parmar को पद से हटाने की मांग

विपिन सिंह परमार को पद से हटाने की मांग
कांग्रेस ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष Vipin Singh Parmar को हटाने का प्रस्ताव पेश किया। कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया 
और विधानसभा में प्रक्रिया और संचालन कार्य के नियमों के नियम 274(1) के तहत नोटिस देकर अध्यक्ष को अगस्त के पद से हटाने की मांग की. 

उन्होंने स्पीकर के व्यवहार को पक्षपातपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर वह किसी खास विचारधारा को मानने की बात नहीं कर सकते थे.
कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के अनुचित और पक्षपातपूर्ण रवैये को स्वीकार नहीं करेगी। शुक्रवार को 10 दिवसीय मानसून सत्र 
का आखिरी दिन है, जिसमें कांग्रेस आक्रामक रही और लगभग रोजाना वाकआउट करती रही। पार्टी की वरिष्ठ विधायक आशा कुमारी ने कहा कि अध्यक्ष नियमानुसार 
सदन नहीं चला रहे हैं और विपक्ष को महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने का मौका नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़े: KINNAUR LANDSLIDE : तीसरे दिन रेस्क्यू टीम ने निकाले ओर दो शव, लापता लोगों की तलाश अभी तक जारी है