हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ कोर्ट परिसर में नाहन से पेशी के लिए लाए गए हत्या के एक आरोपी पर दो बदमाशों ने गोलियां दाग दीं। बता दे के बदमाशों ने दो फायर आरोपी पर किए और एक हवा में किया। लेकिन आरोपी को गोलियां नहीं लगीं। पुलिस के अनुसार नालागढ़ में करीब एक साल पहले खेड़ा पेट्रोल पंप के समीप गैंगवार हुआ था। और इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। व्यक्ति के हत्या मामले में आरोपी नाहन जेल में रखा गया था।
कोर्ट में पेशी के लिए लाये गए हत्या के आरोपी पर दो बाइक सवारों ने चलाईं गोलियां






