हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। बता दे की अटल टनल के साउथ पोर्टल मनाली की ओर आधा फीट व लाहौल एंड स्पीती की ओर नॉर्थ पोर्टल व कोकसर में भी आधा फीट बर्फ गिरी है। साथ ही केलंग में तीन इंच व जलोड़ी जोत में पांच इंच तक बर्फबारी हुई है। शिमला नारकंडा में 3 सेंटीमीटर और खड़ापत्थर में फाहे गिरे।
कांगड़ा जिला समेत चंबा जिला की भरमौर, डलहौजी, सलूणी और तीसा की पहाडिय़ों पर भी काफी बर्फबारी हुई है। और 6 इंच बर्फबारी के कारण पांगी घाटी का शेष विश्व से संपर्क पूरी तरह कट गया है। तो वहीँ, इस बर्फबारी को देखते हुए लाहुल-स्पीति जिला प्रशासन ने लेह जाने वाले वाहनों को सटिंगरी में ही रोक दिया है, और जबकि मनाली से केलंग अटल टनल के रास्ते जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़े: BEAUTIFUL PLACES TO VISIT THESE WINTERS IN HIMACHAL PRADESH