राशिफल 21st अप्रैल 2020: इन राशिवालों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, धनलाभ होने के हैं कई संकेत

By
Published On: April 21, 2020
राशिफल 21 अप्रैल 2020

नक्षत्र अपनी चाल हर समय बदलते रहते हैं. और इन नक्षत्रों का हमारे जीवन पर भी काफी प्रभाव पड़ता है. और ज्योतिष विज्ञान केमुताबिक कौन सा ग्रह और नक्षत्र आपकी कुंडली के कौन से घर में जा रहा है, इसके अनुसार आपका जीवन प्रभावित होता है. और ग्रहों की रोज बदलती चाल के कारण ही हमारा रोज का दिन भी अलग होता है. और कभी हमें सफलता मिलती है तो कभी दिन सामान्य गुजरता है. तो आपका आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा ये जानिए हमारे इस राशिफल में…

मेष – मेष राशि वालो के लिए आज के दिन धन लाभ के योग हैं‌. और दुश्मनों पर जीत मिल सकती है‌. नौकरी में प्रोग्रेस होगी‌. आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ रहेगा‌, दिन अच्छा है‌. और ज्यादातर मामलों में आप नुकसान से बच जाएंगे‌. और कुछ लोगों के साथ रिश्तों में सुधार आ सकता है‌. मदद मिल दोस्तों से सकती है‌. संतान से सुख और आर्थिक मदद मिलने के योग बन रहे हैं‌.

वृष – वृष राशि बालो की बात और काम का असर भी लोगों पर हो सकता है‌. लोग आपकी बातें सुनेंगे‌. आज ऑनलाइन मीटिंग का बुलावा भी आज आपको मिल सकता है‌. आपके परिवार वालों का पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा‌. दूर स्थान के लोगों से बातचीत होगी‌. पर आप घर पर आराम कर सकते हैं‌. साथ आज आप पुराने विवाद निपटाने का मन बना सकते हैं‌.

मिथुन – मिथुन राशि वालो के लिए आज का दिन काफी शुभ है पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. इनकम बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके भी आपको मिल सकते हैं‌. और जिनसे आप खुद भी हैरान हो सकते हैं‌. कुछ नए दोस्त मिल सकते हैं‌. आप अपनी पसंद या मनमर्जी के कामों के लिए उत्सुक होंगे‌. जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उससे आपको फायदा ही होगा‌. आज के दिन जो खास बात हो उसे गंभीरता से ही लें‌. तथा आज अपनी सोच पॉजिटिव रखें और काम करने के तरीके में बदलाव करें‌. सब ठीक हो जाएगा‌.

कर्क – कर्क राशि वाले आज आपका पूरा ध्यान अपने करियर में आगे बढ़ने पर होगा‌. आप थोड़े मूडी और थोड़े ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं‌. दिन सामान्य रहेगा‌, सुखद घटनाएं होंगी‌. परिवार के साथ अच्छे से समय बीतेगा‌. आप जिसे अपनी समस्या समझ रहे हैं, वही थोड़े समय बाद आपके लिए जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है‌.

सिंह – आज किसी भी कठिन परिस्थिति में कई लोग आपका साथ देने के लिए तैयार रहेंगे‌. ज्यादातर दोस्त आपके साथ हैं और आपका साथ निभाएंगे‌. कुछ दोस्त गुप्त रुप से भी आपकी मदद कर सकते हैं‌. अच्छा समय चल रहा है‌. आपका मन प्रसन्न रहेगा‌. आर्थिक परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं‌. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है‌.

कन्या – आपके लिए दिन सामान्य रहेगा‌. लेन-देन और निवेश के मामलों में नई प्लानिंग करेंगे‌. आपके आसपास चहल-पहल भी रहेगी‌. आपकी एकाग्रता चरम पर होगी और एक साथ कई काम भी संभालने पड़ सकते हैं‌. लोगों से मिलने या परिवार के साथ कहीं जाने का कार्यक्रम बन सकता है‌. काम और मेहनत दोनों ज्यादा रहेंगे लेकिन आपको सफलता मिल सकती है‌.

तुला – आपके काम रुकेंगे नहीं‌. कोई काम एक बार जब शुरू हो जाएगा तो आपके संकोच भी दूर हो जाएंगे‌. कुछ लोग आपसे ज्यादा ही अपेक्षाएं रख सकते हैं‌. दूसरों की जरूरतों को पूरा करने पर आपको ध्यान देना होगा‌. आज सामने आने वाले अवसरों पर निगाह रखें‌. इससे आपकी पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. तुला राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा है‌. साथ वाले लोगों की मदद मिल सकती है‌. समय से काम भी पूरे हो जाएंगे‌.

वृश्चिक – पद, वेतन या आपके अधिकार बढ़ सकते हैं‌. नई चीज भी आप सीख सकते हैं‌. प्रेमी के साथ संबंधों और नजदीकी रिश्तों के मामलों में प्रगति होगी‌. आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं‌. दिमाग में उथल-पुथल हो सकती है लेकिन आपको फायदा भी होगा‌. जितना हो सके प्रैक्टिकल रहें‌. नौकरी में खुद के प्रदर्शन पर ध्यान दें तो बेहतर रहेगा‌.

धनु – महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका बहुत अच्छा तालमेल रहेगा‌. महत्वपूर्ण रिश्ते और अच्छे हो सकते हैं‌. पैसों की स्थिति को लेकर थोड़ा विचार भी कर सकते हैं‌. कुछ नई जिम्मेदारियां भी आपको मिल सकती है‌. जिन्हें खुशी-खुशी स्वीकार करना आपके लिए अच्छा रहेगा‌. गोचर कुंडली का पंचम चंद्रमा आपकी योजनाओं को सफल बना सकता है और आपको सफलता देगा‌. कुछ अनसुलझे सवाल आपके सामने आ सकते हैं‌. परिवार में एकजुटता रखें‌.

मकर – बिजनेस और नौकरी में कुछ अच्छा होने के इशारे मिल सकते हैं‌. किसी खास मामले को लेकर परिवार से बातचीत हो सकती है‌. अपने किसी शौक के कारण आप व्यस्त हो सकते हैं‌. किसी जरूरी पार्टनरशिप की दिशा में प्रगति होने के भी योग बन रहे हैं ‌. कुछ जिम्मेदारियां और जरूरी काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं‌. निवेश करने या किसी को आर्थिक मदद देने के पहले सलाह कर लें‌.

कुंभ – पुराने संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी‌. कोई एक्स्ट्रा काम हाथ में लेने के पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको रोज की कुछ जिम्मेदारियां भी निभानी हैं‌. दूसरों की मदद करेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी‌. धन लाभ हो सकता है‌. आपके सोचे हुए काम भी पूरे हो जाएंगे‌. आपको कुछ ऐसे अनुभव हो सकते हैं जो इसके पहले कम ही हुए हों‌. पिता से मदद मिल सकती है.

मीन – आपकी लाइफ में कोई बड़ा बदलाव भी हो सकता है‌. परेशानियां कम हो सकती हैं‌. आपके मन में जो भी बातें घूम रही हैं, उन पर किसी और के साथ सोच-विचार करेंगे, तो फायदा होगा‌. आपके पास समय भी ज्यादा रहेगा‌. ज्यादातर मामलों में सफल हो जाएंगे‌. घर-परिवार में आपके लिए बहुत काम हो सकता है‌. किसी नई बात, योजना या काम के लिए दिन सही है‌. कुछ नया करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा‌. प्रेम के मामलों मे सफलता मिल सकती है‌.

सोर्स : zeenews.india.com

Related Post

Government Museum and Art Gallery Chandigarh
Art Museums in Bangalore
Things to Do

Top 10 Art Museums in Bangalore 2025

By Ashwani Rana
|
October 3, 2025
Dussehra
Festivals And Events

Dussehra 2025 in India – Date, Significance & Celebrations

By Ashwani Rana
|
October 1, 2025
Jayanagar 4th block
Travel & Tourism

Top 10 Places to Visit in Jayanagar in 2025-2026

By Ashwani Rana
|
September 30, 2025