Himachal news

किराया बढ़ाने से लोग काफी खफा बोले डीजल के दाम कम कर के सरकार वापस लें यह फैसला

डीजल के रेट

Corona Virus के इस संकट काल में हज़ारों युवा अपना रोजगार छोड़ कर अपने घर लौटे हैं। हालांकि कुछ काम पर वापस लौटे, तो कुछ ने यहीं कार्य मे जुटने लगे हैं, परन्तु इसी बीच बसों के किराए में बढ़ोतरी पर लोगों में काफी रोष है। और अब क्षेत्र में काफी बसें दौडऩे लगी हैं। कुछेक तो नियमों का पालन कर रही हैं, और जबकि कुछ लापरवाही बरतते हुए आवश्यकता से कही अधिक सवारियां लाद रहे हैं, जिसकी ओर ध्यान देने की जहमत नहीं उठाई जा रही। लोगों की मांग है कि डीजल और पट्रोल की कीमत कम करके किराए में भी कमी की जाए।