Jammu and Kashmir: Baramulla जिले में Cloudburst से आई बाढ़ – एक की मौत, और कई लापता

Jammu and Kashmir के Baramulla

जिले के कफरनार बहक इलाके में बादल के फटने की सूचना मिली है. बता दे की बादल फटने से आई अचानक आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, तथा कुछ लापता हो गए. 

बता दे की एक अधिकारी ने यह बताया कि बादल फटने की कारण आई अचानक बाढ़ कफरनार बहक तक आ गई, और जिसमें  एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. और उन्होंने कहा कि राजौरी के हाजी बशीर बकरवाल नाम के परिवार में एक सदस्य का शव बरामद कर लिया गया है, तथा अन्य का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

एक ही परिवार के 5 लोगों को बचाया

पुलिस अधिकारियों ने यह बताया कि अभी तलाशी अभियान जारी है और इलाका बहुत दुर्गम है, यहाँ मोबाइल की कनेक्टिविटी भी बहुत कमजोर है. और इस बीच, एक अन्य घटना में कुलगाम पुलिस ने यह कहा कि उन्होंने यथ यथुर नाले से एक एक परिवार के 5 सदस्यों को बचाया है, वे कल से हो रही भारी बारिश के कारण फंस गए थे.

Leave a Comment