Kamdhenu milk के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। एक सितंबर यानि आज से बढ़े हुए दाम पर कामधेनु दूध मिलेगा। कामधेनु हितकारी मंच ने इससे पहले 3 मार्च को दो रुपये प्रतिलीटर दूध के दाम बढ़ाए थे। पहले प्रदेश में 19 अगस्त को वेरका कंपनी ने प्रतिलीटर दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए थे। और अब कामधेनु संस्था ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। Kamdhenu Institution प्रदेश भर में दूध की सप्लाई करती है। और कामधेनु दूध की सप्लाई बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला जिलों के साथ चंडीगढ़ में जाती है।
हिमाचल में Kamdhenu milk आज से महंगा, दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ाए दाम






