आइसोलेशन वार्ड में रखे तबलीगी जमात के मरीज बिना कपड़ों के घूम रहे है – DM-SSP से शिकायत

By
Published On: April 3, 2020
तबलीगी जमात

दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में रहे लोगों में अब Corona virus के लक्षण दिखने शुरू हुए तो पूरे देश में काफी हड़कंप मच गया. और यह खबर फैलते ही सभी राज्य काफ़ी सतर्क हो गए, क्योंकि हर प्रदेश से कई लोग जमात के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

बता दे की यूपी में भी ऐसे लोगों की पहचान की गई उनमें से कुछ को आइसोलेशन में रखा गया और जबकि कुछ को क्वारनटीन किया गया. कुछ गाजियाबाद के एक अस्पताल में भी जमात में शामिल कुछ लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. परन्तु उनकी हरकतें कुछ सामान्य नहीं बताई जा रही हैं. और शिकायत के आधार पर उन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

गाजियाबाद में जिला सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने घंटाघर कोतवाली में इस बारे में सूचना दी है. और एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने एक पत्र लिखकर शिकायत की कि आइसोलेशन वार्ड में रखे गए Corona virus के संभावित मरीज जो तबलीगी जमात से ताल्लुक रखते हैं वो वार्ड में बिना कपड़ों के घूमते रहते हैं.

जमाती के Corona virus संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एमएमजी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रोके गए लोगों द्वारा अश्लील हरकतें करने, सहयोग ना करने आदि से संबंध में मुकदमा पंजीकृत करने हेतु थानाध्यक्ष को शिकायत दी गई थी. और उसी क्रम में थाना कोतवाली गाजियाबाद में अपराध संख्या 288/20 आईपीसी की धारा 354, 294, 509, 269, 270 और 271 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है.

नर्सों ने की थी जमाती मरीजों की शिकायत

इसके अलावा पत्र में यह भी लिखा गया है कि जमाती मरीज स्टाफ नर्स के सामने अश्लील गाने सुनते हैं और गंदे-गंदे इशारे करते रहते हैं. इतना ही नहीं डॉक्टरों और नर्सों से वो लोग बीड़ी और सिगरेट की मांग भी कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि आइसोलेशन में रखे गए उन सभी जमाती मरीजों की शिकायत अस्पताल की कुछ नर्सों ने जिला अस्पताल के सीएमएस से की थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी है. वहीं इस शिकायत के बाद तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

सोर्स : https://aajtak.intoday.in/crime/story/ghaziabad-cmo-complaint-police-tabligi-jamat-patients-vulgar-signs-1-1177146.html

Related Post

Government Museum and Art Gallery Chandigarh
Art Museums in Bangalore
Things to Do

Top 10 Art Museums in Bangalore 2025

By Ashwani Rana
|
October 3, 2025
Dussehra
Festivals And Events

Dussehra 2025 in India – Date, Significance & Celebrations

By Ashwani Rana
|
October 1, 2025
Jayanagar 4th block
Travel & Tourism

Top 10 Places to Visit in Jayanagar in 2025-2026

By Ashwani Rana
|
September 30, 2025