गुरुपर्व के मौके पर पीएम मोदी का ऐलान – तीनों Agricultural Laws वापस लेगी सरकार

By
Published On: November 19, 2021
Three Farm Laws

PM Narendra Modi ने आज देशवासियों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को एक बहुत बड़ा ऐलान किया है और कहा कि सरकार तीनों कृषि कानून (three agricultural laws)को वापस लेगी और Parliament Session में भी इस बारे में जरूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. और साथ ही केंद्र सरकार इसके लिए कमेटी का गठन भी करेगी. और उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लाख जतन के बावजूद भी किसानों के धड़े को समझा नहीं पाई और में देशवासियों से क्षमा मांगता हूं कि हमारे ही प्रयासों में कोई कमी रही होगी. PM Narendra Modi ने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा कि गुरुपर्व के इस मौके पर आप सब अपने घर और खेत पर लौटे.

साथ ही आपको बता दे की PM Narendra Modi ने कहा कि ‘किसानों की स्थिति बेहतर करने के महाअभियान में तीन कृषि कानून लाए गए थे. और इसका मकसद ये था कि छोटे किसानों को और ताकत मिले और उन्हें उपज का भी सही दाम मिले. बरसों से ये मांग, देश के कृषि विशेषज्ञ, संगठन और वैज्ञानिक भी कर रहे थे. पहले भी कई सरकारों ने इस मंथन किया था. और इस बार भी संसद में चर्चा हुई और कानून लाएंगे. और देश के कोने-कोने में कोटि-कोटि किसान संगठनों ने इसका स्वागत भी किया और समर्थन किया. और मैं आज उन सभी का इस समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.’

साथ ही PM Modi ने कहा कि ‘हमारी सरकार खासकर उन छोटे किसानों के कल्याण के लिए गांव-गरीब के उज्जवल भविष्य के लिए पूरी सत्य निष्ठा से सरकार ये कानून लेकर आई है. और हम अपने प्रयासों के बावजूद भी कुछ किसानों को समझा नहीं पाए भले ही किसानों का एक वर्ग ही विरोध कर रहा था. वैज्ञानिकों, कृषि कानून विशेषज्ञों ने उन्हें समझाने का बहुत प्रयास किया. हमने किसानों की बातों और उनके तर्कों को समझने में भी कोई भी कसर बाकी नहीं रखी . कानून के जिन प्रावधानों पर उन्हें ऐतराज था, उस पर भी बात की. मैं आज उन सभी देशवासियों से क्षमा मांगते हुए कहना चाहता हूं कि हम कुछ किसानों को समझा नहीं पाए.’

Related Post

Government Museum and Art Gallery Chandigarh
Art Museums in Bangalore
Things to Do

Top 10 Art Museums in Bangalore 2025

By Ashwani Rana
|
October 3, 2025
Dussehra
Festivals And Events

Dussehra 2025 in India – Date, Significance & Celebrations

By Ashwani Rana
|
October 1, 2025
Jayanagar 4th block
Travel & Tourism

Top 10 Places to Visit in Jayanagar in 2025-2026

By Ashwani Rana
|
September 30, 2025