kangra

सिकंदर राणा सनातन हिंद युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष की कोरोना वायरस को लेकर जनता से अपील

Sikandar Rana

चलिए आज बात करते है सिकंदर राणा कि शायद ही कोई ऐसा हो जो इन्हें न जनता हो , यह नूरपुर तहसील के पन्द्रेहड़ पंचायत के प्रधान और सनातन हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष है, जोकि एक अलग ही तरीके से समाज की सेवा कर रहे हैं इनके नाम की और काम की चर्चा हर जगह हो रही है, यह हमेशा अच्छे बुरे बख्त में सबका साथ देते है और उनकी किसी भी प्रकार की सहायता करने से पीछे नहीं हटते चाहे वो बाहरी पंचायत का ही क्यों न हो, पन्द्रेहड़ पंचायत के प्रधान सिकंदर राणा की इन्ही खूबियों के कारण यह हर किसी के दिल में राज करते है, पन्द्रेहड़ पंचायत के प्रधान सिकंदर राणा ने पन्द्रेहड़ पंचायत में जो काम किया शायद ही किसी पंचायत के प्रधान ने ऐसा काम किया हो.

Sikandar Rana

 

सिकंदर राणा सनातन हिंद युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष की जनता से अपील

प्रधान सिकंदर राणा ने पन्द्रेहड़ पंचायत ऐसे ऐसे काम करवाए है और करवा रहे है जिनके कारण वे और भी लोकप्रिय होते जा रहे है इन्होंने अपनी पंचायत में एक पंचायत घर का आलीशान भवन का निर्माण किया है , और साथ ही करोना महामारी से अपनी पंचायत को बचने के लिए इन्होने पंचायत के युवा साथियों द्वारा सेनेटाइजर किया और महामारी से बचने के लिए उन्होंने सबसे पहले अपनी पंचायत में डोर टू डोर जाकर युवा साथियों द्वारा लोगों को मास्क वा सेनेटाइजर  बांटे लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की सलाह दी तथा लगातार लोगों को अपील कर रहे हैं कि सभी अपने घर में रहे अगर कोई बहुत जरुरी काम हो तभी घर से बहार निकले इसी में आप सबका हित है.

पन्द्रहड़ पंचायत पंचायत घर का आलीशान भवन

पंचायत घर का आलीशान भवन

पन्द्रेहड़ पंचायत को नशा मुक्त करना

प्रधान सिकंदर राणा ने पन्द्रेहड़ पंचायत को नशा मुक्त करने के लिए बड़ा क़दम उठा रहे है, जो भी युवा वर्ग (लड़के ) चिट्टा नामक नशे का सेवन कर रहे हैं उनके ऊपर अपनी ओर से कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय किया है, सिकंदर राणा का मुख्य उद्देश्य है कि वह अपनी पंचायत को बीड़ी तंबाकू चिट्टा मुक्त करना चाहते है. इसके लिए उन्होंने अपनी पंचायत में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एक प्ले ग्राउंड का निर्माण भी कर रहे हैं और बहुत जल्द इसका कार्य भी संपन्न हो जाएगा | इनके कार्यो की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है