नदी में गिरी कार, दो युवक लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Himachal news kullu - July 6, 2022 0374 हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के साथ लगते बबेली स्थित ब्यास नदी में एक कार गिर गई है। बता दे की इस हादसे में दो युवक लापता हो गए हैं। कार मंगलवार देर रात को ब्यास नदी में गिरी है और जबकि कार का चालक गंभीर रूप से घायल है।