बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से जमाने वाले एक्टर Sharman Joshi आज अपना 40वां B’day सेलिब्रेट कर रहे हैं. 3 Idiots’ में राजू के किरदार से वाहवाही बटोरने वाले शरमन जोशी ने बॉलीवुड के जानेमाने मशहूर एक्टर प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं. शरमन जोशी ने प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा से 2000 में शादी की थी. गुजराती शरमन जोशी ने पंजाब की प्रेरणा से फैमिली और करीबी लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लिए.
शरमन ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि प्रेरणा और उन्होंने ने कभी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था. बस उन दोनों को ही पता था कि वो made for each other हैं. एक साल डेट करने के बाद 15 जून 2000 को दोनों ने शादी कर ली. शरमन और प्रेरणा के तीन बच्चे है ख्याना और 2 जुड़वा बेटे वारयान और विहान हैं.