कुनिहार मुख्य मार्ग पर सायरी के पास हुआ एक भयंकर भूस्खलन, 50 फुट तक सड़क हुई गायब

शिमला के कुनिहार मुख्य मार्ग सायरी के पास हुए भूस्खलन से सड़क ढह गई है। जिसके कारण यहाँ मुख्य मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बिल्कुल बंद हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सायरी में बस ठहराव के समीप ही लगभग 50 फुट तक भू-स्खलन हो गया है। और जिसके चलते यह मार्ग यातायात के लिए पूरी बाधित हो गया है।

बता दे की फिर ट्रैफिक को लोअर बाजार की ओर से डायवर्ट किया गया है। इस भूमि कटाव से हुए भू-स्खलन को लेकर मोके पर विभाग की टीम मशीनरी लेकर कार्य में जुट गई है। और यह मार्ग काफी व्यस्तम मार्गों में से एक है और इस मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। कुनिहार मुख्य मार्ग सायरी के समीप ही जुब्बड़हट्टी airport भी है। आपको बता दे की इस मार्ग के बंद होने से कुनिहार या शिमला की ओर जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Leave a Comment