वायुसेना की और बढ़ी ताकत, रूद्रम' की हुई सफल टेस्टिंग | Himachal Pradesh Times
You are here
Home > News > वायुसेना की और बढ़ी ताकत, रूद्रम’ की हुई सफल टेस्टिंग

वायुसेना की और बढ़ी ताकत, रूद्रम’ की हुई सफल टेस्टिंग

मिसाइल क्षेत्र में भारत ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है. शुक्रवार को आज एंटी-रेडिएशन मिसाइल रूद्रम की लड़ाकू विमान सुखोई-30

से सफल टेस्टिंग की गई. और इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान व विकास परिषद  ने विकसित किया है. बता दे की पूर्वी तट पर इस मिसाइल की टेस्टिंग हुई.

और ‘रूद्रम’ अपने तरह की एक अलग ही मिसाइल है. और लड़ाकू विमानों मिराज 2000, जगुआर, तेजस तथा तेजस मार्क 2 को भी इस मिसाइल से लैस किया जा सकता है. और साथ ही इस मिसाइल की टेस्टिंग के बाद अब भारतीय वायु सेना की सामरिक क्षमता में और अधिक इजाफा हो गया है. यह दुश्मन की वायु रक्षा की व्यवस्था को नष्ट करने के उद्देश्य से बनाई गई यह बिशेष मिसाइल अलग-अलग ऊंचाई वाली जगहों से दागी जा सकती है.

सोर्स: https://hindi.news18.com/news/nation/india-successfully-testfired-rudram-anti-radiation-missile-from-sukhoi-30-fighter-aircraft-off-the-east-coast-3287333.html

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!