हिमाचल प्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, CM से लेकर सभी विधायकों के वेतन में होगी कटौती

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को आज आयोजित हुई हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में Coronavirus से लड़ने के लिए बड़ा फैसला लिया गया। बता दे की कैबिनेट के फैसले के अनुसार हिमाचल प्रदेश के CM जयराम से लेकर सभी विधायकों को एक वर्ष तक 30 फीसदी कम वेतन मिलेगा।

विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत सभी बोर्ड-निगमों के चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन के वेतन में भी 30 फीसदी की कटौती की गई है। और वहीं, एमएलए फंड को भी अब कोविड फंड में खर्च किया जाएगा। MLA फंड का निर्णय दो साल के लिए लागू रहेगा। बैठक में तीन मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े।

बता दें नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, मंत्रियों और सभी सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का फैसला लिया गया है। और इसके बाद मंगलवार को हिमाचल सरकार ने भी कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया।

Leave a Comment