हिमाचल प्रदेश में भी अब स्कूलों में जल्द शुरू होगा सेमेस्टर सिस्टम

<p>हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सूबे के स्कूलों में बहुत जल्द सेमेस्टर सिस्टम शुरू करने की तैयारी में है। और अब इसके लिए बोर्ड ने 19 सूत्री खाका भी तैयार कर लिया है। और बता दे की यह फैसला स्कूली बच्चों के बस्तों का बोझ कम करने के तहत लिया गया है। और इसके अलावा भी बहुत सी योजनाएं बोर्ड ने तैयार की हैं&comma; जिनका खाका शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सभी सरकारी और <strong>गैर सरकारी स्कूलों<&sol;strong> के प्रधानाचार्यों को भी भेज दिया है। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर सिस्टम नौवीं से लेकर  &plus;2 तक की कक्षाओं के लिए शुरू किया जाएगा।  बता दे की हमाचल शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला स्कूल बैग पॉलिसी-2020 के तहत लिया है&comma; जिसका उद्देश्य बस्ते का वजन कम करना था।<&sol;p>&NewLine;<p>तैयार किये गए खाके के अनुसार किताबें साझा करवाने की भी योजना है। और एक डेस्क पर बैठने वाले दो छात्र अलग-अलग विषय की किताबें अपने बैग में रख सकते हैं। और साथ ही विद्यार्थियों के लिए अब स्कूलों में ही लॉकर सुविधा उपलब्ध करवानी होगी। और पानी की बोतल का वजन कम करने के लिए भी स्कूलों में ही साफ पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।  और स्कूलों को टाइम टेबल भी बस्तों को भार कम करने के हिसाब से बनाने के भी निर्देश दिए हैं। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ&period; सुरेश कुमार सोनी ने इन सब की जानकारी दी<&sol;p>&NewLine;<p>यह भी पढ़े &colon; <a href&equals;"https&colon;&sol;&sol;himachalpradeshtimes&period;com&sol;father-disgruntled-from-property-angry-with-son-who-went-to-peasant-movement&sol;"><strong>किसान आंदोलन में गए बेटे से नाराज पिता ने संपत्ति से कर दिया बेदखल<&sol;strong><&sol;a><&sol;p>&NewLine;<div data-ad-id&equals;"2485" style&equals;"text-align&colon;center&semi; margin-top&colon;px&semi; margin-bottom&colon;px&semi; margin-left&colon;px&semi; margin-right&colon;px&semi;float&colon;none&semi;" class&equals;"afw afw-ga afw&lowbar;ad afwadid-2485 "> &NewLine; &NewLine; <div class&equals;"afw&lowbar;ad&lowbar;amp&lowbar;anchor&lowbar;2485"> &NewLine; <amp-ad class&equals;"afw&lowbar;ad&lowbar;amp&lowbar;2485" width&equals;"100vw" height&equals;320 &NewLine; type&equals;"adsense" &NewLine; data-ad-client&equals;"ca-pub-8664180108762952" &NewLine; data-ad-slot&equals;"6994208482" &NewLine; data-auto-format&equals;"rspv" &NewLine; data-enable-refresh&equals;"10" &NewLine; data-full-width> &NewLine; <div overflow> &NewLine; <&sol;div> &NewLine; <&sol;amp-ad> &NewLine; <&sol;div> &NewLine; &NewLine; <&sol;div>

Leave a Comment