हिमाचल में कोविड बंदिशें : अब शादियों में खाना परोसने को मिली मंजूरी – सरकार ने जारी किया स्पष्टीकरण

Himachal Pradesh सरकार ने अब शादियों में खाना परोसने की  मंजूरी दे दी है। बता दे की हिमाचल सरकार ने इस बारे में पूर्व की अधिसूचनाओं से बने संशय को भी दूर करने के लिए स्पष्टीकरण जारी किया है। और इसमें कहा गया कि covid protocol

के तहत ही खाना परोसा जाए। मिले आदेशों के तहत शादियों में Biodegradable plate, कांच और कटलरी के उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। और साथ ही Covid-19 के उचित व्यवहार और सुरक्षा प्रोटोकॉल का सही से पालन को सुनिश्चित किया जाए।

वहीं, दूसरी और प्रदेश के Health Secretary Amitabh Awasthi ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार साठ हजार किट तैयार कर रही है। और संक्रमित लोगों को घरों में ही आइसोलेशन में रखा है। यदि स्थिति आने वाले समय में सामान्य न हुई तो  कुछ और भी बंदिशें लगेंगी। और सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं।  सचिव Awasthi ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह कहा कि प्रदेश में पॉजीटिविटी 16 फीसदी है। यह दो जिलों में 30 प्रतिशत तक  है। हिमाचल प्रदेश में देश की तुलना में यह दर अधिक नहीं है। और देश में यह दर 25 फीसदी तक है। प्रदेश में संक्रमण के 13,600 मामले हैं। 207 मरीज मेडिकल कॉलेजों में दाखिल हैं। आईसीयू में मरीज कम है। 207 में 110 मरीज मेडिकल कालेजों में निगरानी में हैं।

Leave a Comment