Sujanpur
में सोने के बहाने से घर के पिछले दरवाजे से भागे एक युवक ने ब्यास नदी में जा कर छलांग लगा दी। बता दे की पुलिस ने पुल के ऊपर से युवक के कपड़े, फोन तथा अन्य दस्तावेज जुटाए हैं। और बताया जा रहा है कि Sujanpur की पंचायत दाडला का 22 वर्ष के युवक, जो की शास्त्री की पढ़ाई कर रहा था, रविवार को देर रात को भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में जाकर सोने गया और पिछले दरवाजे से भागकर सीहोर पुल के ऊपर से ब्यास नदी में छलांग लगा दी।
आपको बता दे की इस घटना की जानकारी सोमवार प्रात: लगी, प्रात: भ्रमण के लिए लोग पुल के ऊपर से जा रहे थे तो वहां पर एक युवक के कपड़े और फोन पढ़ा हुआ दिखाई दिया मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सतपाल शर्मा और उनकी टीम ने इस घटना का निरीक्षण कार्य शुरू करते हुए बताया कि युवक के कपड़े और फोन पुल के ऊपर से बरामद हुआ है। और ये कपड़े उसी युवक के ही हैं, पुलिस ने अपना सर्च अभियान शुरू कर दिया है। और पुलिस पुल के आसपास होटल एवं अन्य दुकानों में लगे CCTV से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
Leave a Comment