Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com हिमाचल के सोलन, ऊना और मंडी के इन बूथों पर EVM खराब
You are here
Home > Himachal news > हिमाचल के सोलन, ऊना और मंडी के इन बूथों पर EVM खराब, अभी तक शुरू नहीं हो पाया मतदान

हिमाचल के सोलन, ऊना और मंडी के इन बूथों पर EVM खराब, अभी तक शुरू नहीं हो पाया मतदान

#VOTE #KARO : हिमाचल प्रदेश के कई पोलिंग बूथों पर EVM Machine खराब होने की कारण अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। सोलन शहर के 80 नंबर बूथ कुंज विला में EVM खराब होने कारण से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। और लोग कतारों में खड़े हैं। ऊना के वार्ड 6 में EVM खराब होने कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया है।

बीबीएन की ग्राम पंचायत नंदपुर में भी EVM खराब होने की वजह मतदान अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। मंडी जिले में भी 20 से अधिक मशीनें खराब है। यहां भी अभी मतदान शुरू नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़े : #VOTEKARO हिमाचल प्रदेश में मतदान शुरू हो चूका, तो ज्यादा से ज्यादा लोग घर से निकलें – सिकंदर सिंह प्रधान

जिला कुल्लू के बंजार स्थित सराई के मतदान केंद्र में मतदाताओं की अधिक लंबी कतार लगी है। परन्तु EVM खराब होने कारण से मतदान शुरू नहीं हो पाया है। दून के पोलिंग बूथ गुरुमाजरा 57 में ईवीएम खराब होने की वजह सेमतदान शुरू नहीं हो पाया है।

व्ही चंबा के 2 बूथों में EVM मशीनें खराब हैं। चोंतड़ा पोलिंग बूथ और सरोल में पोलिंग बूथ दो उद्यान विभाग में ईवीएम खराब है। लोग कतारों में खड़े हैं। आईटीआई ढालपुर में भी ईवीएम खराब है।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!