Himachal Pradesh:
Advertisement
आपको बता दे की बिजली विभाग के खम्बों से लगाये गये इस करंट से किसी ना किसी जंगली जानवर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। और जब इस अवैध शिकार के बारे में डीएफओ नुरपुर तक बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है। और जब अधिशाषी अभियंता बिद्युत विभाग फतेहपुर कृष्ण देव शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा यह मामला आपके माद्यम से मेरे ध्यान में आया है और मैं आज ही अपने स्टाफ को इसका निरीक्षण करने के आदेश भी जारी करता हूँ और कहीं भी इस तरह का करंट किसी भी खेत में दिखा तो उसके घर और मोटर का कनेक्शन फौरन काट दिया जायेगा।
यह भी पढ़े: TALIBAN के जिहाद को फैलने से रोकने के लिए भारत और रूस ने मिलाया हाथ
Advertisement