hamirpur, Himachal news

जहरीला पदार्थ खा कर पति-पत्नी ने दी जान – एक वर्ष पहले हुई थी शादी

Husband and wife committed suicide by swallowing poisonous substance

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के बेहड़वीं गांव में पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली है। बता दे की मृतक प्रीति पत्नी विनोद कुमार व  विनोद कुमार पुत्र विक्रम सिंह गांव बेहड़वीं डाकघर सुलखान तहसील भोरंज हमीरपुर जिला के रहने वाले थे। विनोद कुमार राज्य बिजली बोर्ड में टीमेट के पद पर सेवारत था। और विनोद और प्रीति की शादी को अभी एक साल हुआ था। और दोनों ने बुधवार रात को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ का सेवन करने से उनकी तबयीत बिगड़ गई। जब परिजनों को दोनों के जहरीला पदार्थ निगलने की बात का पता चला तो वे उन्हें भोरंज  सिविल अस्पताल ले गए।

और यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में रेफर कर दिया। Medical College Hamirpur में उनकी नाजुक हालत को देखकर और बेहतर उपचार के लिए उन्हें IGMC Shimla रेफर कर दिया। और जहां गुरुवार देर रात दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पति-पत्नी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले की पुष्टि भोरंज थाना प्रभारी सुरम सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि दोनों ने किस कारण आत्महत्या की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।