हिमाचल में Kamdhenu milk आज से महंगा, दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ाए दाम

Kamdhenu milk

के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। एक सितंबर यानि आज से बढ़े हुए दाम पर कामधेनु दूध मिलेगा। कामधेनु हितकारी मंच ने इससे पहले 3 मार्च को दो रुपये प्रतिलीटर दूध के दाम बढ़ाए थे। पहले प्रदेश में 19 अगस्त को वेरका कंपनी ने प्रतिलीटर दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए थे। और अब कामधेनु संस्था ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। Kamdhenu Institution प्रदेश भर में दूध की सप्लाई करती है।  और कामधेनु दूध की सप्लाई बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला जिलों के साथ चंडीगढ़ में जाती है।
आपको बता दे की पहले बिलासपुर और हमीरपुर जैसे निचले क्षेत्रों में पहले Kamdhenu milk 52 रुपये लीटर, जबकि शिमला, कुल्लू, मंडी और सोलन के ऊपरी और पहाड़ी क्षेत्रों में 54 रुपये लीटर था। एक सितंबर यानि आज से निचले क्षेत्रों में दूध के दाम 54 रुपये लीटर और ऊपरी क्षेत्रों व चंडीगढ़ में 56 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। Kamdhenu Institution से प्रदेश के 6,000 परिवार जुड़े हैं। और यह कामधेनु संस्था इन परिवारों से हर रोज करीब 40,000 लीटर दूध एकत्रित करती है। संस्था ने दूध के दाम बढ़ाने का कारण पशुओं को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार के दामों में बढ़ोतरी को बताया है।
Leave a Comment